Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. करीना कपूर के बेहतरीन लुक्स आए सामने, तस्वीरों से नजर हटाना होगा मुश्किल

करीना कपूर के बेहतरीन लुक्स आए सामने, तस्वीरों से नजर हटाना होगा मुश्किल

करीना कपूर के कुछ ट्रेडिशनल लुक सामने आए है। जिसमें वह काफी खूबसरत नजर आ रही है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : May 24, 2019 20:47 IST
Kareena kapoor
Image Source : INSTRAGRAM Kareena kapoor

नई दिल्ली: करीना कपूर अपने फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने स्टाइलिश लुक फिर चाहे एयरपोर्ट पर हो या फिर किसी इवेंट और पार्टी में हो। वह हर एक लुक से फैंस के दिलों में राज़ करती है। ऐसा ही एक लुक सामने आया है। जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

दरअसल करीना कपूर के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वह फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के डिजाइनर लहंगों को पहनकर फोटोशूट करा रही हैं।

करीना कपूर के इन 2 लुक्स में वह वाकई खूबसूरत लग रही है। पहले लुक की बात करें तो उन्होंने फ्लोरल लहंगा चुनरी पहना हुआ है। जिसके साथ सिर्फ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ बन बनाया हुआ है।

वहीं करीना कपूर के दूसरे लुक की बात करें तो उन्होंने फ्लोरल पीच कलर का खूबसूरत अनारकली सूट पहना हुआ है। इस लुक के साथ डायमंड चोकर और ईयररिंग्स पहनी हुई है।

वहीं मेकअप की बात करें तो लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और पौनीटेल बनाई हुई है। इस लुक में भी करीना काफी गॉर्जियल लग रही है।

करीना करपूर को स्टाइल Tanya Ghavri ने दी है। जहां मेकअप makeup by pompy, nam deepak  और arshaan gandhi ने किया है।

वहीं एक तस्वीर में करीना कपूर नजर आ रही है। जिसमें हेयरस्टाइलिश t Yianni Tsapatori उनका नेकलेस ठीक कर रहे है। 

ये भी पढे़ं-

Bharat Promotion: इस फ्लावर प्रिंट फ्रॉक में कैटरीना कैफ लग रहीं थी बार्बी डॉल, देखें तस्वीरें

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा खुद को फिट रखने के लिए जिम में यूं बहाती हैं पसीना, सामने आया Video

सैफ अली खान ने अपनाया डैसिंग लुक, करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ हुए स्पॉट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement