Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 'राजी' के प्रमोशन में बिजी आलिया भट्ट एयरपोर्ट में दिखीं पिंक बैग के साथ इस अंदाज में, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

'राजी' के प्रमोशन में बिजी आलिया भट्ट एयरपोर्ट में दिखीं पिंक बैग के साथ इस अंदाज में, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

आलिया भट्ट अपनी फिल्म राजी के प्रमोशन के दौरान ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई। जिसमें उन्होंने लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ था। इसके साथ ही पिंक कलर का बैग लिया हुआ था। लेकिन इस बैग की कीमत लाखों में है। जानिए क्या है इसकी कीमत

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : May 09, 2018 10:29 IST
Alia Bhatt raazi promotion
Image Source : PTI Alia Bhatt

नई दिल्ली:  बॉलीवुड डीवाज अपने फैशन के कारण हमेशा सुर्खियों में आते रहते है। उनकी लक्ज़री लाइफ से सभी लोग काफी हद तक प्रेरित करता है। सभी उन्हें फॉलो पूरी मशक्कत के साथ करते है।

सभी डीवाज टाइम-टाइम में अपनी लक्ज़री लाइफ की झलक दिखा देते है। फिर चाहें करीना के बेटे तैमूर के ब्रैंडेड शूज हो या फिर  ऑन-पॉइंट एयरपोर्ट स्टाइल के लिए जाने जाने वाले करण जौहर का टोट बैग हो। लेकिन आलिया भट्ट की बात कुछ ओर ही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' के प्रमोशन में बिजी है।  इस फिल्म में आलिया एक कश्मीरी जासूस का किरदार निबाते नजर आ रही है। आलिया की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है। जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ कीमती एक्ससरीज का यूज करती है।

आलिया इन दिनों अपनी फिल्म में बिजी रहने के साथ स्टाइलिश भी रहती है। हाल में ही एयरपोर्ट में वह कैप्चर की गई।

आलिया ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई। जिसमें उन्होंने लाइट पिंक कलर का सूट पहना हुआ था। इसके साथ ही पिंक कलर का बैग लिया हुआ था। लेकिन इस बैग की कीमत लाखों में है।

Alia Bhatt raazi promotion chanel maxi shopping bag

Image Source : PTI
Alia Bhatt raazi promotion

जी हां Chanel ब्रांड का यह Maxi Shopping Bag की कीमत 3,400 USD यानी की करीब 2,28,939 रुपए है।

लाखों के इस बैग से आप बहुत सारे बैग खरीद सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement