नई दिल्ली: यहां दिल्ली में आयोजित 25वें अमेजन इंडिया फैशन सप्ताह (एआईएफडब्ल्यू) के ग्रैंड फिनाले में राघवेंद्र राठौर, रितु कुमार, रोहित बाल और सब्यसाची मुखर्जी जैसे डिजाइनरों के डिजाइनर परिधानों के जरिए भारत की समृद्ध विरासत के प्रदर्शन के साथ संगीत, नृत्य नाटकों ने समां बांधा।
डिजाइनरों को 'भारत का शिल्प' विषय दिया गया था, जिसे उन्होंने अपने डिजाइनों में उतारा। आईएफडब्ल्यू का समापन समारोह रविवार को प्रगति मैदान में आयोजित हुआ।
समापन समारोह में अब्राहम एंड ठाकुर, राठौर, रीना ढाका, रितु कुमार, मनीष अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, राजेश प्रताप सिंह और वेंडल रोड्रिक्स जैसी फैशन जगत की जानमानी हस्तियां एक साथ मौजूद थीं।
समारोह में अमित अग्रवाल, अनामिका खन्ना, अनीत अरोड़ा, अंजू मोदी, आशीष सोना, गौरव गुप्ता, जे.जे. वलय, मनीषा जयसिंह, नम्रता जोशीपुरा, पंकज और निधि, तरुण तहिलयानी और वरुण बहल ने भी अपने संग्रह प्रस्तुत किए।
शो में भारतीय, पश्चिमी और फ्यूजन शैली के संग्रह थे, इनमें सूट, लहंगे, जंपसूट, गाउन, साड़ियां, शेरवानी, स्कर्ट के संग्रह शामिल थे।
समापन समारोह में ग्संगीतकारों ने 'छाप तिलक सब छीनी', 'दिल करे देखता रहूं', 'इश्क नचाया' और 'पधारो म्हारे देश' जैसे गानों से दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
शो की शुरुआत रॉड्रिक्स के संग्रह के प्रदर्शन से हई।
डिजाइनर जोड़ी पंकज और निधि ने अपने परिधानों में फ्लोरल एप्लीक काम का ज्यामितीय संस्करण प्रयोग किया। बहल के संग्रह में पारंपरिक परिधानों में जरदोजी का भारी काम दिखा।
रितु कुमार ने अनारकली टोपी के साथ अनारकली शैली का संग्रह प्रस्तुत किया।
रोड्रिक्स ने समारोह में आने के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया।
इस द्विवार्षिक कार्यक्रमों में सामंत चौहान, सोनम दुबाल, पूनम भगत और मालिनी रमानी जैसे डिजाइनरों ने आने वाले मौसम के लिए संग्रह प्रस्तुत किए।