नई दिल्ली: अपनी बोल्ड लुक के कारण जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का फैशन डिजायनर के बाद एक भार फिर भारतीय महिलाओं के ऊपर अंगुली उठाई। उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं को नहीं पता है कि साड़ी कैसे पहनते है। यह बात कंगना ने एक मैगजीन इंटरव्यू के दौरान कही। उन्होंने बोला, 'अगर आप साड़ी पहनती है तो आपको पता होना चाहिए कि साड़ी कैसे पहनते है'।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ऐसे लोग भी है जिन्हें हिंदी बोलने में शर्म आती है। अपनी संस्कृति और पंरपरा के नाम पर दूसरों को शार्मिंदा कराते है।
आपको बता दें कि इससे पहले साड़ी पहनने के मामले में फैशन डिजायनर सब्यासाची ने भी कहा था कि मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे कहती हैं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती तो मैं कहूंगा कि आपको शर्म आनी चाहिए। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है'। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी थी। जिसमें फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता ने भी करारा जवाब दिया था। इस मामले में काफी बहस होने के बाद सब्यासाची ने माफ़ी मांगी थी।
आपको बता दें कि कंगना ने पिछले दिनो कान्स में फैशन डिजायनर सब्यासाची द्वारा डिजायन की हुई ब्लैक कलर की साड़ी के साथ रेट्रो लुक में नजर आई थीं। जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कान्स में वेस्टर्न कपड़े भी पहने थे। जिसमें वह काफी हटकर लग रही थीं।
आपको बता दें कि कंगना इन दिनों 'मेंटल है क्या' और 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में बिजी है।