30 साल के बाद महिलाओं और पुरुषों को अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यही वो उम्र होती है जिसके बाद चेहरे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अगर इसमें आपने चेहरे का ख्याल नहीं रखा तो चेहरे पर बढ़ती उम्र की झलक दिखने लगेगी। ऐसे में जरूरी है कि आप चेहरे पर विटामिन सी से युक्त सीरम का जरूर इस्तेमाल करें। विटामिन सी चेहरे के लिए बहुत जरूरी होता है और फेस को जवां बनाए रखता है।
चेहरे के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी सीरम
- ये डेड स्किन को चेहरे से निकाल देता है
- विटामिन सी का इस्तेमाल मॉश्चराइजर से लेकर नाइट क्रीम सहित कई प्रोडक्ट में किया जाता है
- विटामिन सी सीरम लगाने से बाकी क्रीम ज्यादा असर करती है
- त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर करता है
- बढ़ती उम्र के असर को भी कम करता है
विटामिन सी सीरम से होने वाले फायदे
एजिंग के लक्षण को करें कंट्रोल
विटामिन सी सीरम एजिंग के लक्षण को कम करने का काम करता है। कोलेजन एक प्रोटीन है जो चेहरे के लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करता है। बढ़ती उम्र की वजह से त्वचा में कोलेजन का बनना कम हो जाता है जिसके कारण चेहरे पर उम्र का असर दिखने लगता है। जैसे कि लाइन्स और झुर्रियों का आना। विटामिन सी कोलेजन को बढ़ाता है और स्किन को जवां बनाए रखने में काम करता है।
स्किन को सन डैमेज होने से बचाए
विटामिन सी सीरम स्किन को धूप की किरणों की वजह से टैन होने से भी बचाता है। विटामिन सी में एंटी ऑक्सीडेंट होता है। जो अल्ट्रा वायलेट किरणों के असर को चेहरे पर होने नहीं देता।
दाग धब्बे को मिटाता है
विटामिन सी सीरम चेहरे के दाग धब्बे को दूर करता है। इसके साथ ही चेहरे की लालिमा को बनाए रखता है और सूजन को कम करता है।
ऐसे करें विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल
- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
- इसके बाद चेहरे पर स्किन टोनर लगाएं
- सीरम की कुछ बूंद लेकर हथेली पर रगड़ें और चेहरे और गर्दन पर लगाएं
- इसके बाद मॉश्चराइजर लगाएं
- इसके बाद चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं