Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. एक बार फिर Shilpa Shetty का ये लुक हो रहा है वायरल, तस्वीरों से नज़र हटाना है मुश्किल

एक बार फिर Shilpa Shetty का ये लुक हो रहा है वायरल, तस्वीरों से नज़र हटाना है मुश्किल

आजकल शिल्पा टीवी पर रिऐलिटी शो Super Dancer 3 की जज के रूप में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। हाल में ही उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीरे शेयर की थी। जो कि काफी वायरल हो रही है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 18, 2019 19:27 IST
Shilpa Shetty
Image Source : INSTRAGRAM Shilpa Shetty

Shilpa Shetty Saree Look: बॉलिवुड दीवा Shilpa Shetty अपनी फिटनेस के साथ-साथ स्टाइल के कारण काफी सुर्खियों में रहती है। शिल्पा एक ऐसी अभिनेत्री है जिनके ऊपर एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न काफी अच्छा लगता है। अगर साड़ी की बात हो तो उनसे सुंदर कोई दूसरा लग ही नहीं सकता है। आजकल शिल्पा टीवी पर रिऐलिटी शो Super Dancer 3 की जज के रूप में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। हाल में ही उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीरे शेयर की थी। जो कि काफी वायरल हो रही है।

शिल्पा शेट्टी एक ऐसी अभिनेत्री है जो कि साड़ी को लेकर न जानिे कितने एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और वह हर साड़ी में में सबसे बिंदास नजर आती है। शिप्ला शेट्टी एक बार पिर इंडो वेस्टर्न साड़ी में नजर ईं। उन्होंने sonam luthria के कलेक्शन में से मस्टर्ड कलर के इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी है। अपने लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लो पौनी टेल बांधी हुई है। जिसमें वह कापी खूबसूरत लग रही है।

ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने Sangeeta Boochra Silver Centrre से हैवी ईयररिंग्स पहने हुए है। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

शिल्पा शेट्टी को स्टाइल संडना बत्रा के साथ मेकअप Ajay Shelar हेयरस्टाइल Sheetal f Khan ने की है।

ऐसा नहीं है कि शिल्पा पहली बार इतनी खूबसूरत लुक में नजर आईं है। इससे पहले भी कई बार पेपलम और इंडो वेस्टर्न साड़ी में वह कहर बरपा चुकी है।

13th Asia Vision Movie Awards: अवॉर्ड शो में चला कियारा अणवाडी का जादू, इस लुक ने किया हर किसी को दीवाना

रेड कलर के जंपसूट में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं माधुरी दीक्षित, देखें तस्वीरें

मंगलसूत्र के साथ हॉट लुक में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, सिंपल सी Turtleneck की कीमत 13 हजार रुपए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement