आलू का रस
आलू के रस से स्ट्रैच मार्क्स दूर करनें सबसें अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए आलू के रस को प्रभावित जगह में लगाए और सूखने के बाद इसे साफ पानी से धों लें। इससे आपको जल्द ही फायदा मिलेगा, क्योंकि आलू में अधिक मात्रा में कई तरह के विटामिन एवं मिनरल्स होते हैं जो स्ट्रेच मार्क्स पर सीधा असर करके उसे कम कर देते हैं।
नींबू का रस
सर्दियों से नींबू का प्रयोग त्वचा के तरह-तरह के निशान को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। इसका भी इस्तेमाल आप स्ट्रैच मार्क्स की समस्या में कर सकते है। इसके लिए ताजे नींबू को काट कर इसका रस निकाल कर प्रभावित भाग में लगाएं और 10 मिनट तक लगाकर रखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धों लें।
अगली स्लाइड में पढ़े और घरेलू उपायों के बारें में