नई दिल्ली: आमतौर में हम हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों को सुखाने के लिए करते है या फिर बालों को किसी तरह के शेप देने के लिए करते है। लेकिन आप यह बात नहीं जानते है कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आप कई कामों में कर सकते है। जिनके बारें में आप सोच भी नहीं सकते है।
ये भी पढ़े
- शिल्पा शेट्टी से जानें, कैसे बनाएं अपने पैरों को खूबसूरत
- इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर पाएं सिर्फ 1 दिन में पिंपल से निजात
- ऑफिस में एक जैसी ड्रेस पहन हो गई है बोर, तो ट्राई करें यह
- इन घरेलू उपायों से पाएं तुरंत गोरापन
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल आप घर के कामों में भी कर सकते है। वो भी बिना समय बर्बाद किए। इस वीडियो को देखकर आपको समझ आ जाएगा कि हेयर आपके कितने काम की चीज है। जानिए इसके इस्तेमाल के बारें में।
- अगर बच्चे दीवार पर कलरिंग करते हैं तो उन्हें करने दें और दीवार खराब होने का टेंशन ना लें। आप हेयर ड्रायर की मदद से आसानी से दीवार पर लगे कलर्स को हटा सकते हैं।
- अगर आपने अपने शरीर में कही बैंडेड लगा रखी है तो उसे उतारने में होने वाले दर्द को भी आप हेयर ड्रायर की मदद से रोक सकते हैं।
- अगर आपका प्रेस खराब हो गया है कि आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर अपने कपड़ो को आसानी से प्रेस कर सकते है।
- किसी बोतल पर अगर चिट चिपकी हुई है और आपको उसे आसानी से उतारना है तो हेयर ड्रायर इसमें आपकी मदद कर सकता है।
- अगर आपने कही पर कैंडल जलाई हो और उसकी मोम वहीं जम गई हो, तो आप ड्रायर का इस्तेमाल कर इस समस्या से निजता पा सकते है।
ये वीडियो Arielka ideas द्वारा यूृटयूब पर शेयर किया गया है।