वैक्स
आप पार्लर नहीं घर में ही वैक्स कर सकते है। मार्केट में आसानी वैक्स स्ट्राइप भी मिल जाती हैं जिससे खुद ही पेट के बाल आसानी से उतार सकते हैं। इससे शरीर के दूसरे अंगों के अनचाहे बालों को भी हटाया जा सकता है।
शेव
वह यह इतनी कारगार टिप्स नहीं है। वैसे इसे झट से आपके बाल हट तो जाते है, लेकिन अभगली बार ज्यादा कड़े और सख्त बाल निकलते है। जो काफी बुरे लगते है। ऐसे में बालों को हटाने के बाद पेट पर नारियल तेल लगा लें। इससे त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी और बाल भी नरम होंगे।
ब्लीज
पेट के बालों को हटाने के लिए आप बलीच का भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके पेट के बाल का कलर चेंज हो जाएगा। जिससे वह दिखाएगी नहीं देगी। इसके साथ ही आपकी पेट की स्किन भी निखर आएगी।