नई दिल्ली: शादी का सीजन चल रहा है। और जैसा कि आपको पता है शादी के सीजन में सबसे खास होता है दुल्हन की मेहंदी और सिर्फ दुल्हन ही क्यों शादी में दुल्हन की फैमिली, दोस्त, रिश्तेदार, दुल्हे की फैमिली, दोस्त, रिश्तेदार सभी मेहंदी लगाते हैं। शादी में मेहंदी लगाना कितना खास होता है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि शादी के फंक्शन के दौरान मेहंदी फंक्शन रखी जाती है और इस दौरान सभी को मेहंदी लगाई जाती है।
आपने ध्यान दिया होगा तो अक्सर शादी के दौरान सबी लोगों का ध्यान मेहंदी की डिजाइन और उसके कलर के तरफ ही जाती है। और मेहंदी की डिजाइन अच्छी और आपके हाथों पर ठीक से रचा है तो तारीफ भी मिलती है लेकिन अगर मेहंदी का रंग गहरा नहीं हुआ है तो आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं कई तरह के बहाने भी बनाने पड़ते हैं। आपको कभी ऐसी दिक्कतों का सामना करना न पड़े इसलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स। जिसके इस्तेमाल के बाद आप आसानी से घर बैठे मेहंदी का रंग गहरा कर सकते हैं।
मेहंदी लगाने से पहले हाथों को ठीक से साफ करें
इस बात को हमेशा ध्यान दें कि मेहंदी लगाने से पहले हाथों को ठीक से साफ करें। गंदे हाथों पर भूल से मेहंदी लगाने न बैठे, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेहंदी का पेस्ट हाथों को सोख्ता है। और अगर ऐसे में आपके हाथों पर गंदा रहेगा तो वह उसे भी सोख्त लेगा।1 या 2 घंटे नहीं, मेहंदी का रंग गहरा करना चाहते हैं तो 10 से 12 घंटो के लिए मेहंदी को हाथों पर लगा छोड़ दीजिए
अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आपको सिर्फ 1 या 2 घंटे के लिए नहीं बल्कि आपको 10 या 12 घंटो के लिए मेहंदी को हाथों पर रखना होगा। आप यह भी कर सकते हैं कि आप मेहंदी लगाकर सो जाइए और अगली सुबह इसे धो लें।
चीनी और नींबू का इस्तेमाल करें
मेहंदी लग जाने के बाद इस पर चीनी, नींबू का घोल लगाएं। इसके लिए थोड़ा सा पानी उबालकर इसमें चीनी और नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं। लेकिन इसे ज्यादा न लगाएं वर्ना डिजाइन खराब होने का डर रहता है। एक पैन पर लौंग गर्म करके इसकी भाप भी ले सकती हैं इससे आपकी मेहंदी का रंग और डार्क होगा। आप नींबू वाला मिक्सचर लगाकर भी यह ट्रिक अपना सकती हैं।
पानी का इस्तेमाल कुछ समय के लिए न करें
मेहंदी साबुन से न छुड़ाएं नहीं तो इसका रंग हल्का हो सकता है। बेहतर होगा इसे चम्मच या चाकू से छुटाएं। मेहंदी छुड़ाने के कुछ घंटे बाद तक हाथों पर पानी न डाले।
मेहंदी को सुखने के लिए पूरा समय दें
मेहंदी को नैचरल तरीके से सूखने दें। हीटर और ब्लो ड्रायर से मेहंदी न छुड़ाएं।
ये भी पढ़ें:
आई मेकअप करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान
जाह्नवी कपूर ने HELLO! मैगजीन के लिए करवाया हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें
LFW 2019: रैंप पर कहर बरपाती नजर आईं करीना कपूर, तस्वीरें देखते ही आप कहेंगे 'वाह'