हेल्थ डेस्क: आज के समय में किसे खूबसूरत चेहरा नहीं पसंद है। इसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। अनियमित खानपान, बेकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल,ठीक ढंग से केयर, प्रदूषण के कारण झाईया, झुर्रियां, पिपंल आदि पड़ जाते है। इसी तरह खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ सुडौल व तने हुए कंधे और सुराहीदार गर्दन भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है। गर्दन पर उम्र का प्रभाव भी जल्दी पड़ता है। चेहरे की तरह गर्दन भी धूल, मिट्टी व धुएं की चपेट में आती है। इससे गर्दन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और इसकी त्वचा कांतिहीन हो जाती है।
ये भी पढ़े
- सिर्फ 6 दिन में ऐसे करें अपनी पलकों को मजबूत और घना
- सिर्फ 7 दिन में छूमंतर हो जाएंगे स्ट्रेच मार्क, अपनाएं ये घरेलू उपाय
- इन घरेलू उपायों से हर मौसम में बरकरार रखें खूबसूरती
अगर आप चाहते है कि चेहरे की झुर्रियों ही नहीं बल्कि गले की भी झुर्रियों से निजात मिलें, तो इसके लिए इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें। सिर्फ 1 हफ्ते में ही अंतर दिखेने लगेगा। जानिए इन घरेलू उपायों के बारें में।
मेथी का मास्क
मेथी की छाल, पत्ते, बीज सभी झुर्रियों को कम करने में मददगार है। इसके लिए आप दाने का इस्तेमाल कर लें। इसके लिए मेथी के दानों को पानी में उबालकर उसे ठंडा कर लें और उससे अपना चेहरा साफ करें। या फिर मेथी के हरे पत्तों को अच्छे से पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें। फिर अपना चेहरा पानी से धो लें।
केले का मास्क
केले में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि स्किन को कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता हैं। इस सामस्क के लि्ए1 पका हुआ केला को लेकर अच्छी तरह से मसल लें फिर इसमें 1 चम्मच शहद और 10 बूंद जैतून के तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस मास्क को चेहरे व गर्दन पर लगा लें और कम से कम 15 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में