लेमन जूस
लेमन जूस में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। जो कि स्किन की मृत कोशिकाएं निकालने और झुर्रियां भगाने में मदद करता है। इसके लिए लेमन जूस को को झुर्रियों वाली जगह पर रगड़े। इसे 10 मिनट बाद धो दें। या रात के समय ग्लिसरीन और नींबू के रस के मिश्रण को आंखों के पास लगाएं। इससे जल्दी ही आंखों की झुर्रियां दूर हो जाएंगी।
ये भी पढ़े-
- भूलकर भी मॉइश्चराइज़र खरीदते समय न करें ये गलतियां
- लिपस्टिक बनाने का यह फार्मूला देख चौक जाएंगे आप!
- सर्दियों में है आपकी शादी, तो इन मेकअप टिप्स को अपनाकर दिखें खूबसूरत