नई दिल्ली: घर में पड़ी पड़ी टी-शर्ट का आप त्या करती है। उन्हें या तो किसी को दे देती है या फिर कूड़े में फेंक देती है, लेकिन आप जानती है कि इनका इस्तेमाल आप और कई कामों में कर सकती है। जी हां पुरानी टी-शर्ट से आप बेहतरीन चीजें बना सकती है। जो देखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ आपके घर को एक नया लुक देगा।
ये भी पढ़े-
- खबरदार! पिंपल्स को फोड़ना हो सकता है खतरनाक, अपनाएं ये टिप्स
- पिंपल, दाग-धब्बों से पाना है निजात, अपनाएं ये उपाय
- सिर्फ 20 मिनट में करें ब्लैक अंडर आर्म्स को क्लीन, जानिए कैसे
आमतौर में हमें अपने लिए या फिर घर के लिए कुछ खरीदना होता है, तो हम मार्केट चले जाते है या फिर ऑनलाइन करीद लेते है। लेकिन आपके पास कुछ ऐसे ऑप्शन है जिन्हें आप घर में बैठ कर आसानी से तैयार कर सकती है। वह भी बिना ज्यादा टाइम लगाएं। आप अपनी पुरानी टी-शर्ट से कुशन कवर, हैंड बैग, फोटो, न्यू टाइट का मफलर, बेसलैट, हेयर बैंड बना सकती है। बस थोड़ी सी क्रिवेटिटी दिखाएं और इन्हें बनाएं। जिससे आपकी जेब खर्च कम होने के साथ-साथ लोगों की वाहवाही भी मिलेगी। जानिए कैसे आप पुरानी टी-शर्ट से ऐसा कर सकती है।
इस वीडियो को 5-Minute Crafts नामक अकाउंट से टयूब पर अपलोड किया गया है।