- यदि आपकी लिपस्टिक जल्दी खत्म हो रही हो तो इसे ज्यादा समय तक रखने के लिए आप एक उपाय कर सकती हैं जिससे कि आपकी पसंदीदा लिपस्टिक ज्यादा देर तक आपके होंठ पर टिक सकें। सबसे पहले अपने होंठ में लिपस्टिक लगाएं इसके बाद एक टिशु पेपर लें और इसे अपने होंठ के ऊपर रखें। उसके बाद मेकअप ब्रश पर translucent पाउडर लें और अपने होंठों पर रखे टिशु पेपर पर घुमां। अब आपकी लिपस्टिक आपके होंटों पर टिकी रहेगी।
- कभी-कभी ऐसा होता है कि आप स्कूल या ऑफिस से आने के बाद आपको नाइट आउट के लिए जाना है, लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है कि आराम से काडल और मस्कारा लगा लें। और लगाते भी है तो हड़बड़ी में वह फैल जाता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो सबसे पहले थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली लें और अपनी उंगलियों के बीच लेकर अपनी पलकों पर रगड़ें। उसके बाद उस पर काजल लगाएं फिर थोड़ी देर बाद कुछ और काजल लगाएं। अब उसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद मस्कारा लगाएं।
- आप पैकेजिंग कराते वक्त आपको शायद दर्द होता है। लेकिन एक बहुत ही बेहतर तरीका है जिससे कि आप चमकदार मेकअप भी पा सकते हैं और उस मेकअप से रोमछिद्र खुलेंगे जिससे कि आपकी त्वचा खिल जाएगी। इसके लिए एक उपाय है जिसके जरिए आप घर पर रहकर वो काम कर सकती हैं। आपका जो मेकअप ट्यूब है उसे खत्म होने के बाद एक अलग बर्तन में रख दें। उसे मेकअप पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करें।
- व्हाइट आइलाइनर को आप आई शाइड़ो की तरह इस्तेमाल करते है। कभी कभी हमारे साथ होता है eyeliner लगाने के बाद कुछ extra बाहर निकल जाते हैं तो उसे छुपाने के लिए आप सफेद eyeliner का इस्तेमाल उसे छुपाने के लिए कर सकती हैं। यह आपके eye shadow की तरह काम करेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में