नई दिल्ली: आनलाईन डेटिंग एक ऐसा ज़रिया है जिससे लोग एक दूसरे को समझते हैं और फिर बात शादी तक भी पहुंच जाती है लेकिन ये चलन अब पुराना हो गया है।
ऑनलाइन डेटिंग साइट्स की वजह से इंटरनेट पर ऑनलाइन डेटिंग का क्रेज तो बढ़ा ही है साथ ही सेक्स का भी क्रेज़ बढ़ गया है। आजकल ज्यादातर युवा सिर्फ सेक्स के लिए डेटिंग करते हैं। एक शोध में ये सामने आया है कि 62 प्रतिशत पुरूष सिर्फ सेक्स के लिए डेटिंग करते हैं। लोग अपने पर्सनल कंप्यूटर या अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन डेटिंग साइट का लुफ्त उठाते हैं।
प्यार पाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर 60वें व्यक्ति ने डेटिंग साइट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। 25000 पुरूष और महिलाओं पर एक अध्ययन के अनुसार 62 प्रतिशत लोगों ने डेटिंग वेबसाइट का सहारा लिया।
नये संबंधों की शुरूआत की खोज करने वालों में सर्वाधिक संख्या युवा (30 से 45 के बीच) पुरूषों और महिलाओं की थी। इनमें से 40 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें अपना मौजूदा साथी वेबसाइट की मदद से हासिल हुआ है।