नई दिल्ली: अपने प्यार का इजहार करने का हर किसी का अलग-अलग तरीका होता है। बस वो यहीं चाहता है कि सामने वाला उसकी बात को समझे, प्यार को महसूस करें और उसे उसी प्यार से स्वीकार भी करें। आज से वैलेंटाइन वीक रोज डे के साथ शुरु हो गया है। वैसे प्यार को सेलीब्रेट करने के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं लेकिन फरवरी को प्यार और मोहब्बत का महीना कहा जाता है। इस प्यार के महीने को हर कोई अलग तरीके से मनाता है। आज रोज डे है। जिस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को गुलाब देते हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको बताते हैं कल यानी रोज डे पर आप अपने पार्टनर के साथ क्या खास कर सकते हैं।
वैसे तो प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं लेकिन फिर भी इसके लिए अगर एक पूरा सप्ताह दे दिया जाए तो आपको भी अहसास होगा कि कितना कुछ करना बाकी है। जी हां, वैलेंटाइन वीक दस्तक दे चुका है। वैलेंटाइन वीक की शुरूआत कल 7 परवरी से होती है।
पहला दिन रोज़ डे है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देते हैं। गुलाब दुनियाभर में प्यार, सच्चाई और गर्मजोशी के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। अगर इस दिन आप गुलाब देते हैं तो आप जता रहे हैं कि वो आपकी जिंदगी में खास अहमियत रखता है।
गुलाब के रंग भी इस दिन बहुत कुछ कहते हैं। लाल गुलाब यानी इश्क तो पीले गुलाब दोस्तों को दिए जा सकते हैं। सफेद गुलाब देकर आप किसी के दिल से कड़वाहट मिटा सकते हैं। रोज़ डे के पीछे कई कहानियां भी हैं। Rose से आखिर में आ रहे E को आगे लगा दिया जाए तो बनता है Eros। ये प्रेम के देवता हैं।
ग्रीक माइथोलॉजी बताती है कि प्रेम की देवी Venus को भी गुलाब बेहद पसंद हैं। क्लियोपेट्रा के वक्त से लाल गुलाब प्यार का प्रतीक रहा है और हमारे समय में इसकी अहमियत उतनी ही है। फिर देर किस बात की। झट से अपने वैलेंटाइन के लिए लाल गुलाबों के साथ कुछ मीठा ऑर्डर करें और वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत करें।