Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. Valentine Day 2018: अहा इश्क! प्यार के जज्बात को बयां करती कुछ शायरियां

Valentine Day 2018: अहा इश्क! प्यार के जज्बात को बयां करती कुछ शायरियां

अगर आप भी किसी को वैलेंटाइन में प्यार का इजहार करना चाहते है और आपके पार्टनर को शायरियां काफी पसंद है, तो पिर इनका सहारा ले सकते है। इससे आपकी गर्लफ्रेंड भी खुश हो जाएंगी। इसके साथ ही चंद शब्दों में आप अपने दिल की बात बढ़े ही प्यार से उनके कह सकते है

Written by: India TV News Desk
Updated : February 13, 2018 23:09 IST
valentine day 2018
valentine day 2018

नई दिल्ली: प्यार अपने आप पर ही इतना भारी शब्द है जिसे बयां करने के लिए शायद हमारी जिंदगी भी छोटी हो जाएं। हर कोई किसी न किसी तरीके से अपनी फैमिली, गर्लफ्रेंड, दोस्त से प्यार करते है। इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। जिसमें हर प्यार करने वाला बस यहीं चाहता है कि उसको उसका जिंदगी का सबसे अच्छा वैलेंटाइन साबित हो।

अगर आप भी किसी को वैलेंटाइन में प्यार का इजहार करना चाहते है और आपके पार्टनर को शायरियां काफी पसंद है, तो पिर इनका सहारा ले सकते है। इससे आपकी गर्लफ्रेंड भी खुश हो जाएंगी। इसके साथ ही चंद शब्दों में आप अपने दिल की बात बढ़े ही प्यार से उनके कह सकते है।

माह ए इश्क़ हो

या माह ए ग़म
इश्क़ तो इश्क़ है
इसका सुर्ख़ है रंग।।

वो ख़्वाब
जो कभी मुक़म्मल
ना हो सके
सबसे अज़ीज़ होता है
और तुम मुझे
सबसे अज़ीज़ हो।।

valentine day 2018

valentine day 2018

तुम्हारे साथ
गुज़ारा हुआ वक़्त
कुछ लम्हें नहीं हैं
दरअसल पूरी ज़िंदगी है

काश
अदालत की
सुनवाई की तरहा
ग़म-ए-जुदाई
भी मुल्तवी होती।।

नम रातें
बयां करती हैं
दर्द-ए-इश्क़
सुर्ख़ आंखें
खोल देती हैं
राज़-ए-इश्क़।।

हमारे बीच
कुछ बदल ही नहीं
सकता है
ना तुम्हारी मजबूरियां
ना मेरा इश्क़।।

valentine day 2018

valentine day 2018

तुम्हारी
यादों को
नोंच भी डालती
ज़हन से लेकिन
ज़िंदा रहने के लिए
साँसों से भी ज़रूरी हो तुम।।

सुनो
किसी ने
ज़िक्र किया
तुम्हारा
मैं अंजान
बनी रही
वादे के मुताबिक।।

यादों का
सिलसिला
अब रोक देती हूं
तुम बेचैन रहो हरदम
मुझे अच्छा नहीं लगता।।

आहट
महसूस कर सको
तो कर लेना
मैं अब भी शिद्दत से
तुमको इश्क़ करती हूं।।

हासिल
करना नहीं
तुमसा हो जाना
ही है इश्क़।।

तुम
तुम्हारे कभी न
पूरे होने वाले
वादों पे मेरा  ऐतवार
यही तो है मेरा इश्क़।।

valentine day 2018

valentine day 2018

ख़्वाहिशें
कुछ नहीं हैं मेरी
सिवाए इसके कि
तुम मुझे याद रखो ।।

मेरे ख़्वाबों को
परवाज़ दे रहे हो
मुझे इश्क़ हो जाये तो
इल्ज़ाम ना देना।।

ख़ुद पे हंसना
तन्हाई में मुस्कुराना
सिवाए इश्क़ के
कुछ नहीं।।

तुम चाहो तो
मना लो मुझको
मैं बस तुम्हारी
इक आवाज़ की
शैदाई हूं।।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement