आप यहां पर एक-दूसरे के पसंद-नापसंद के बारें में जान सकते है। साथ ही आपको नॉलेज भी मिलेगा।
प्रकृति से जुड़े
जब बाहर टाइम पास का मूड होता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है कि चलो चलते है किसी रेस्टोरेंट में वहां खूब मस्ती करेगें, लेकिन एक तरफ माइंड में आता है कि इतना बजट भी नहीं है कि मस्ती करें। तो इसके लिए सबसे अच्छा है कि आप किसी किसी पार्क या फिर ऐसी जगह जाए जहां पर सिर्फ नेचर हो। इससे आप लोग एक-दूसरे को समझ भी सकते है। साथ ही रेस्टोरेंट के लम्बे खर्च से बच जाएंगे।
कुछ स्पोर्ट्स चुनें
अगर आपको और आपके पार्टनर को स्पोर्ट्स से प्यार है तो आपके लिए अपना बजट बचाने का एक अच्छा आइडिया है। इसके लिए रोज शाम को दोनों खेल के मैदान में डेट करने को जाएं। जो अपने आप पर अलग एक्सपीरियंस होगा।
थीम डिनर में जाएं
अगर आपको रात में आउटिंग में जाने का मन है तो थीम डिनर का ऑप्शन चुनें। इसके लिए अपने दोस्तों में से किसी एक के घर में डिनर का अरेंज करें। और थीम के अनुसार ही ड्रेस और खाना चुनें। इसके साथ ही आप कुछ अलग करना चाहते है तो घर को थीम के अनुसार पिक्चर दीवारों में लगा सकते है। उससे आप लोगों का अनोखा और यादगार आउटिंग होगी।