Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. कॉलेज की फ़ाकामस्ती लाइफ़ में कैसे करें डेटिंग

कॉलेज की फ़ाकामस्ती लाइफ़ में कैसे करें डेटिंग

नई दिल्ली: जब हम स्कूल में होते है तो सोचते हैं कि वो दिन कब आएगा जब हम कॉलेज जाएंगे। दिमाग़ में होता है कॉलेज यानी मर्ज़ी की लाइफ़ और टीचर से बेख़ौफ़। पढ़ाई के

India TV Lifestyle Desk
Updated : January 21, 2016 18:02 IST
dating
Image Source : PTI dating

नई दिल्ली: जब हम स्कूल में होते है तो सोचते हैं कि वो दिन कब आएगा जब हम कॉलेज जाएंगे। दिमाग़ में होता है कॉलेज यानी मर्ज़ी की लाइफ़ और टीचर से बेख़ौफ़। पढ़ाई के साथ-साथ हम ख़ूब मस्ती करते है। इसी लाइफ में हम प्यार-मोहब्बत में भी पड़ जाते है। जोकि परवान भी चढ़ जाता है।

ये भी पढ़े-  पहली बार डेटिंग पर जा रहे है तो इन बातों का रखे ख्याल

कॉलेज एक ऐसी जगह है। जहां पर हर कोई अजनबी होता है। लेकिन कुछ समय बाद कुछ ऐसे ख़ास दोस्त बन जाते है जिनसे बिना न कुछ कर पाते है न ही रह पाते है। और इस दोस्ती को और मजबूज बनाने के लिए कही आउटिंग य़ा कही और जाकर अपना टाइम स्पेंड करना पडता है। लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या होती है तो वह बजट की।

बजट जिसकी कॉलेज लाइफ़ बहुत अधिक कडकी होती है। वो एक ऐसा समय होता हैं। जब हम उड़ना चाहते है लेकिन बजट अपनी बेडियों में जकड़ लेता है। जिससे चाहकर भी हम कुछ नहीं कर पाते हैं। इस समय आपको जरुरत होती है कि इसे मैनेज कैसे करें जिससे कि हमारी दोस्ती मजबूत हो और हमारा बजट भी न बिगडे। जानिए कुछ टिप्स के बारें में जिसे आप अपनाकर अपनी दोस्ती को एक अच्छे मुकाम तक ले जा सकते है।

किसी म्‍यूजियम में जाएं

अपने बजट का ध्यान रखने के लिए एक एक अच्छा आइडिया है। अगर आपको और आपकी पार्टनर को कला से प्यार है तो किसी म्यूजियम में जाना एक सबसे अच्छा ऑप्शन है।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement