नई दिल्ली: इंटरनेट ने हमारी जिंदगी बहुत हद तक आसान कर दी है। खरीदारी से लेकर दोस्तों के साथ समय बिताने तक सोशल नेटवर्किग वेबसाइट्स ने हमारी काफी मदद की है। लेकिन इन सबके साथ ही इन दिनों ऑनलाइन डेटिंग का भी चलन बढ़ा है। एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश हम सभी को होती है और यकीनन इंटरनेट ने हमारी खोज को आसान कर दिया है। ये भी पढ़े: ()
एक रिसर्च के मुताबिक, दुनिया भर में बीते वर्षों में ऑनलाइन डेटिंग का चलन 30 फीसदी से भी अधिक बढ़ा है। यहां तक कि शहरों में होने वाली शादियों में हर 10 में से एक शादी में दुल्हा-दुल्हन की पहली मुलाकात इंटरनेट के जरिए ही होती दि्खी है लेकिन यह सब इतना भी आसान नहीं है।
- अपनी प्रोफाइल में अपनी अच्छी क्वालिटीज़ के बारे में सब कुछ बताएं।
- दिन की रोशनी के मुकाबले रात या शाम को खींची गयी तस्वीर को प्रोफाइल पिक बनाएं।
- लड़कों के लिए बेहतर होगा कि वह कोई खेल खेलते हुए, म्यूजिकल इंस्टूमेंट बजाते हुए या किसी जगह पर खिंचवाई गयी तस्वीर का इस्तेमाल करें।
- अपने प्रोफाइल को ज्यादा लंबा न रखे। जहां तक संभव हो छोटा रखें।
- प्रोफाइल में अपने सोशल इंटरेस्ट, सिनेमा की पसंद, म्यूजिक की पसंद आदि का जिक्र जरूर करें।
- फाइल पर कुछ भी लिखते वक्त मात्राओं और भाषा का ध्यान रखें. भाषा की गलती लोगों को पसंद नहीं आती और वो आपको गंभीरता से भी नहीं लेते
- उन लम्हों की फोटो पोस्ट करें, जिसमें आप वो काम कर रहे हैं जो आपको बेहद पसंद है।
अगली स्लाइड में पढ़े और चीजों के बारें में