- अगर लड़की किसी को प्यार करती है, तो फिर उसे ही देखती रहती है। उसकी हर बात बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है। जिसे वो बस सुनती रहती है।
- जब कोई लड़की प्यार में पड़ती है, तो उसकी हर पसंद न पसंद को अपना बना लेती है। फिर चाहें वो खाने की बात हो या फिर ड्रेसअप की बात हो। इतना ही नहीं मॉल में कपड़े खरीदते समय भी उन्हें सिर्फ अपने लवर का ही ख्याल रहता है कि उसे कैसे कपड़े पंसद है।