Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. दिखें ये 5 संकेत, तो समझों आपको हो गया है प्यार

दिखें ये 5 संकेत, तो समझों आपको हो गया है प्यार

अगर आपको किसी से प्यार हो गया है तो आप बेवजह ही खुश रहने लगेंगे, दुनिया आपको स्वर्ग सी लगेगी और आप बिना किसी बात पर मुस्कुराते फिरेंगे। प्यार में होने के और भी बहुत लक्षण हैं। आइए हम आपको प्यार में पडने के कुछ बातें बताते हैं। जानिए इनके बारें में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 10, 2018 16:18 IST
dating
dating

लाइफस्टाइल: कहा जाता है कि प्यार में किसी का जोर नहीं होता है। कब, कैसे हो जाए किसी को न पता। और जब तक वो मिल न जाएं। जब तक तो हम परेशान रहते हैं। ये इश्क चीज क्‍या है। क्‍या मैं प्‍यार में हूं या फिर यूं ही वो मेरे दिल को भाने लगती हैं। कहीं यह महज आकर्षण तो नहीं। हम यूं ही साथ हैं या डेटिंग कर रहे हैं। ऐसे ही दिल में अनगिनत सवाल चलते है। जिनका कोई इलाज नहीं हैं।

ये भी पढ़े-

हर इंसान को जिंदगी में कभी न कभी प्यार जरुर होता हैं। किसी को होता तो समझ आ जाता है और किसी को नहीं समझ आता हैं। जिसके कारण वह बाद में पछताने के सिवा कुछ नहीं बचता हैं। अगर आप भी इसके बारें में जानना चाहते है कि कही आपको भी तो किसी से प्यार नहीं, तो हम आपकी इसमें हेल्प करते हैं।

अगर आपको किसी से प्यार हो गया है तो आप बेवजह ही खुश रहने लगेंगे, दुनिया आपको स्वर्ग सी लगेगी और आप बिना किसी बात पर मुस्कुराते फिरेंगे। प्यार में होने के और भी बहुत लक्षण हैं। आइए हम आपको प्यार में पडने के कुछ बातें बताते हैं। जानिए इनके बारें में।

हमेशा रोमांटिक गाने सुनना

जब कोई इश्क में पड़ता है तो उसे हर चीज अच्छी लगती है। यहां तक कि पूरी दुनिया रोमांटिक दिखने लगती है। इसके साथ ही वह हर तरह के गानों को छोड़कर रोमांटिक गानों को सुनने लगते हैं। प्यार होने से पहले के दिनों में भले ही आपकी प्लेलिस्ट में रॉक या ट्रांस म्यूजिक होते हों, लेकिन प्यार में पड़ने के बाद आपकी प्लेलिस्ट रोमांटिक गानों से भर जाएगी। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा हो तो, आप समझ जाइये कि आपको प्यार हो चुका है।

अगली स्लाइड में पढ़े और संकेतों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement