Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. प्यार एक इज़हार अनेक

प्यार एक इज़हार अनेक

दुनिया में हर कोई एक न एक बार प्यार करता हैं। हर कोई अपने प्यार को अलग-अलग अंदाज में जताने की कोशिश करता है। लेकिन एक नई स्टडी के अनुसार यूएके में अलग- अलग जगहों

India TV News Desk
Published : April 02, 2015 19:45 IST
- India TV Hindi

दुनिया में हर कोई एक न एक बार प्यार करता हैं। हर कोई अपने प्यार को अलग-अलग अंदाज में जताने की कोशिश करता है। लेकिन एक नई स्टडी के अनुसार यूएके में अलग- अलग जगहों पर लोग अपनी भावनाओं को अलग- अलग तरीके से व्यक्त करते है।

लंदन में पिछले एक साल में एक तिहाई लोगों ने फूल या बुके देकर अपने प्यार का इजहार किया है ताकि उनके प्यार की खुशबू हमेशा फैलती रहे। आपको बता दें कि लंदन को फूलों की भी राजधानी भी कहा जाता है।

स्विट्ज़रलैंड के लोगों को मीठा पसंद है और शायद यही वजह है कि पिछले साल यहां 29 फीसदी लोगों ने चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार किया है।

उत्तरी आयरलैंड में अगर आपको अपने पार्टनर को सरप्राइज देना है तो आपको खाना बनाना आना चाहिए क्योंकि यहां खुद अपने हाथ का बना खाना खिलाकर प्यार का इज़हार करने का चलन इन दिनों ज़ोरो पर है।

इतना ही नहीं पश्चिम के लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए एक रात के लिए होटल बुक कराते हैं और साथ में रहते हैं।

इससे उलट पूर्व एंगलियंसके लोग मानते हैं कि अगर आप अपने पार्टनर की तारीफ करेंगे तो इससे आपको पार्टनर को खुश करने में मदद मिलेगी। यहां के आधे से ज्यादा लोग एक-दूसरे की तारीफ में जुटे रहते हैं।

रोजमर्रा के जीवन में एक दूसरे का हाथ बंटाना दक्षिण पूर्व के लोगों के स्वभाव में शामिल है। पांच में से एक अपने साथी के काम में हाथ बांटते हैं।

यॉर्कशायर के लोग सबसे कम रोमांटिक होते हैं। पिछले एक साल में अपने पार्टनर के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया।

रोमांस को लंबे समय तक जीवित रखना बड़ी बात नहीं है। वार्नर लेजर होटल द्वारा करवाए गए इस सर्वे कि 39 फीसदी अपने पार्टनर कि बातों को सुनते हैं, 29 फीसदी साथ समय बिताते हैं, 17 फीसदी लोग बिना गुस्सा किए बेड पर जाते हैं और 15 फीसदी लोग एक-दूसरे को स्पेस देते हैं ताकि रिलेशनशिप लम्बा चले।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement