नई दिल्ली: प्यार के मामले में आज अंग्रेजी में बोला जाने वाला आई लव यू वर्ड बेहद कॉमन सा हो गया है। जिससे इजहार करने पर इंकार के भी चांसेज ज्यादा होते हैं। ऐसे में अगर आपके इजहार का तरीका दूसरी भाषा में होगा तो इंकार के चासेंज कम हो सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे किन भाषाओं में प्रेम को बयां करें। इसके लिए आप ज्यादा कुछ नहीं बस 10 रुपये का नोट उठाइए और उसमें लिखी 15 भाषाओं में किसी भी एक भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। आइए वैलेंटाइन डे पर यहां पढ़िए भारत की अलग-अलग भाषाओँ में कैसे लिखेंगे व बोलेंगे आई लव यू...
पंजाबी: कि तुसी मैनु प्यार करदे हो
बंगाली: आमी तुमाके भालोबाशीभोजपुरी: क्या तू हमरा से प्यार करेलू
हिंदी: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो
उर्दू: क्या आप हमसे मोहब्बत करते हो
गुजराती: तमे मने प्रेम करे छे
उड़िया: मु तुमोकु भाला पाए
मणिपुरी: ईना नंगबू यमना नूंग्स
राजस्थानी: मैं तन्ने प्यार करू
असमिया: आप मोई तामक भाल पाओ
कन्नड़:आप नानू निन्नान्न् प्रीति सुजैन
कश्मीरी: हव तुजो मोग कोरता
मराठी: मी तुझयवर प्रेम करतो
नेपाली: म तिमीलाई माया गर्छु