Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. क्या मिलता है इन हसीनों को बूढ़ों का दिल बहलाकर

क्या मिलता है इन हसीनों को बूढ़ों का दिल बहलाकर

कहते हैं कि पुरुष का जिस्म भले ही बूढ़ा हो जाए दिल हमेशा जवान रहता है और अगर इस दिल के पास पैसा हो तो फिर कहना ही क्या। हज़ारो ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश

India TV News Desk
Updated : April 02, 2015 13:17 IST

कहते हैं कि पुरुष का जिस्म भले ही बूढ़ा हो जाए दिल हमेशा जवान रहता है और अगर इस दिल के पास पैसा हो तो फिर कहना ही क्या।

हज़ारो ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पर दम निकले....इस दुनिया में हर किसी की अपनी अलग जरूरत है। कहा जाता है कि पैसे से सब कुछ नहीं ख़रीदा जा सकता  लेकिन शायद कुछ मायने में ये ग़लत भी साबित होता है।

अगर आप बूढ़े हो चले हों और ज़िंदगी में वीरानी छाई हुई तो क्या आप इसे दूर कर सकते हैं…? नहीं अगर आपके पास पैसा न हो तो। और अगर पैसा हो तो अपनी सूनी ज़िंदगी को आप गुलज़ार बना सकते हैं।

दरअसल ‘शुगरडैडी फॉर मी ’ एक ऐसी ऑनलाइन डेटिंग साइट है जिसने बूढ़े लेकिन अमीर आदमियों के लिए ये काम आसान कर दिया है। यहां खूबसूरत और मादक लड़कियों की भरमार है जो इन बूढ़े अमीरों का दिल बहलाने के लिए हरदम तैयार रहती हैं।

इस वेबसाइट पर नौजवान युवतियां खुद को रजिस्टर करती हैं और बूढ़े लेकिन अमीर लोगों को अपना क्लाइंट बनाती हैं।

इस साइट के लिए कई नौजवान लड़कियां और खूबसूरत महिलाएं भी काम करती हैं जिनके बच्चे भी हैं।

दुनिया में कई ऐसे अधेड़ उम्र के लोग हैं जिनके पास रुपयों की कोई कमी नहीं है लेकिन  अकेलापन सालता रहता है और जिसे मिटाने के लिए उन्हें तलाश होती है पार्टनर की।

यहां काम करने वाली हसीनाएं बूढ़े अमीरों की सूनी जिंदगी में बहार तो लाती है लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि ये लड़कियां किसी भी मर्द से शारीरिक संबंध नहीं बनाती हैं। वो केवल उन्हें डेट करती हैं और उनके साथ वक्त बिताती हैं। वो इन मर्दों की अच्छी दोस्त बनती हैं और इसके बदले सालभर में लाखों रुपए बना लेती हैं। ये लड़कियों के लिए एक प्रोफेशन ही है।

कई लड़कियों ने माना कि पहले इस काम को लेकर उनमें काफी शर्म और समाज से डर था। पर एक बार साइट से जुड़ने के बाद उनकी शर्म चली गई।

कई औरतों ने माना कि उनके पास नौकरियां नहीं हैं। सिंगल पेरेंट होने के नाते बच्चे भी अकेले ही पालती हैं। ‘शुगरडैडी फॉर मी ’ से उन्हें अच्छा पैसा मिल जाता है। वो सेफ भी रहती हैं। रुपयों के अलावा उन्हें भी इन मर्दों में अच्छा दोस्त मिल जाता है।

इस साइट के लिए काम करने वाली एक म‌हिला  ने यहां तक बोला है कि वो अपने क्लाइंट से ही शादी रचाने जा रही हैं। इस  डेटिंग जैसे काम से वो लाखों कमाती हैं और इससे खुश हैं।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement