Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. लोगों को खूब लुभाते हैं दिलकश जुमले

लोगों को खूब लुभाते हैं दिलकश जुमले

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में रोमांस का अपना ही एक अंदाज़ होता है और हर किसी का मिजाज़ बदला-बदला सा नज़र आता है। जब आप किसी को पसंद करते है तो हमेशा अच्छी- अच्छी बातें

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 23, 2015 23:51 IST

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में रोमांस का अपना ही एक अंदाज़ होता है और हर किसी का मिजाज़ बदला-बदला सा नज़र आता है। जब आप किसी को पसंद करते है तो हमेशा अच्छी- अच्छी बातें करने की कोशिश करते हैं।

इस कोशिश के दौरान ऐसे दिलकश जुमले बोले जा रहे है जो आजकल बहुत पॉपुलर हो रहे है।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने यूके के सिंगल लोगों पर एक रिसर्च करी जिसमें कुछ बेस्ट दिलकश जुमलों को चुना गया जो कि खूब पॉपुलर हो रही हैं।

*तुम मुझे कभी भी अनरैप (खोलना) कर सकते हो।
*काश! मैं स्नोफ्लेक (हिमकण) होता ताकि तुम्हारे ऊपर गिर सकता।
* मेरे लिए तुम परफेक्ट हो।
*क्या आप क्रिश्चियन हो क्योंकि मैं आपसे शादी करना चाहता हूं।
*तुममे और ग्रिंच में क्या फर्क है? ग्रिंच क्रिसमस चुराता है और तुमने मेरा दिल चुराया है।
*मुझे नहीं लगता कि मैं हिममानव हूं लेकिन तुमने मेरा दिल पिघला दिया है।

ब्रिटेन में हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक 45 फीसदी लोगों का मानना है कि दिलकश जुमले माहौल को रंगीन और खुशनुमा बनाती हैं। और इस फेस्टिव सीजन में अपने मन की बात अपने साथी को आसानी कह पाते है।

दूसरी तरफ 54 फीसदी लोग मानते है कि अगर ऐसे जुमले सही समय पर कही जाए तो माहौल के साथ साथ बात भी बन जाती है।

मैच डॉट कॉम की रिलेशनशिप एक्सपर्ट केट टेलर का कहना है कि पुरुषों के लिए ये सही समय होता है जिसमें वो महिलाओं से अपने दिल की बात बेबाकी से कह सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dating News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement