नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई अपने पार्टनर को खूबसूरत उपहार देना चाहता है। कई लोग ऐसे होते है जिन्हें इस बात की उलझन होती है कि आखिर वह अपने पार्टनर को ऐसा क्या दें। जिसे पाकर वह खुश हो जाएं। आमतौर पर हमारे दिमाग में अपनी गर्लफेंड को देने के लिए फूल, टेडी बीयर या दिल के आकार वाले उपहार में से ही चुनते है, लेकिन इसके बाद इस बात का भी डर रहता है कि जो आप चुने वह आपकी प्रेमी को जरूर पसंद आए।
ये भी पढ़े-
- अगर आप है सिंगल, तो ऐसे मनाएं अपना वैलेंटाइन यादगार
- वैलेंटाइन-डे स्पेशल: इन टिप्स को अपनाकर करें अपनी गर्लफ्रेंड को खुश
- अगर जा रहे है पहली बार डेट पर तो रखे इन बातों का ख़्याल
हर किसी के लिए प्यार के अलग-अलग मायने होते हैं। किसी के लिए यह मजे करना, साथ में बाहर घूमना, प्राकृतिक नजारों का लुत्फ लेना हो सकता है तो किसी के लिए यह महंगे उपहार देने या लेने के रूप में होता है। फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली आलिया भट्ट ने वेलेंटाइन डे पर एक महिला को अपने साथी को क्या उपहार में देना चाहिए। इस बारें में बॉलीवुड अभिनेत्री ने कुछ टिप्स दिए। जिन्हें अपनाकर आप अपने प्रेमी के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल ला सकती है। जानिे इन टिप्स के बारें में।
- पुरुषों को स्नीकर्स (रबर सोल वाले सॉफ्ट जूते) या स्पोर्ट्स जूते बेहद पसंद होते हैं, इसलिए उन्हें आप स्नीकर्स भेंट कर सकती हैं।
- एडवेंचर पसंद पुरुषों के लिए स्विस आर्मी नाइफ बढ़िया उपहार साबित होगा। हालांकि, यह थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन यह साहसिक प्रवृत्ति के पुरुषों के लिए किसी खजाने से कम नहीं होगा।
- अपने प्यार का इजहार करने के लिए आप अपने साथी को घड़ी भी उपहार में दे सकती हैं।
- आप अपने साथी को सीमित संस्करण में प्रकाशित हुई पसंदीदा पुस्तक भी भेंट कर सकती हैं, जो उसके लिए किसी बेशकीमती तोहफे से कम नहीं होगा।