रसोई में लगे गंदे चिपचिप एग्जॉस्ट फैन को कैसे साफ करें, इस ट्रिक से बिना उतारे हो जाएगा एकदम क्लीन
फीचर | 17 May 2024, 1:18 PMExhaust Fan Cleaning Tips: रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। किचन का धुंआ, तेल और धूल मिट्टी एग्जॉस्ट फैन पर जाकर चिपक जाती है। ऐसे में एग्जॉस्ट फैन को साफ करना मुश्किल हो जाता है। आप इन ट्रिक्स से एग्जॉस्ट फैन को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।