Mangla Gauri Vrat 2021: सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत, इस विधि से करें मां पार्वती की पूजा
जीवन मंत्र | 02 Aug 2021, 2:38 PMभगवान शिव और माता पार्वती को श्रावण मास अति प्रिय है। इसीलिए श्रावण मास के सोमवार को शिव जी और मंगलवार को माता गौरी अर्थात् पार्वती जी की पूजा को शास्त्रों में बहुत ही शुभ व मंगलकारी बताया गया है।