होली पर बनाकर खाएं चटपटा दही वड़ा, बिना सोडा डाले एकदम फूले-फूले और मुलायम बनेंगे, बस इस ट्रिक को अपनाएं
ज़ायक़ा | 12 Mar 2025, 11:00 AMUrad Dal Dahi Vada Recipe: होली पर मीठे से ज्यादा लोग चटपटा खाने के शौकीन होते हैं। इसलिए दही वड़ा जरूर बना लें। अगर आपके दही वड़ा कड़े और सख्त बनते हैं तो बनाते वक्त ये ट्रिक अपना लें। इससे दही वड़ा एकदम मुलायम बनेंगे।