Office Life: जब बढ़ने लगे वर्कलोड तो ऐसे करें हैंडल, खुशनुमा हो जाएगी जिंदगी
फीचर | 06 Oct 2022, 1:03 PMOffice Life: ऑफिस में खुद को आगे रखने के चक्कर में हम खुद पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं। जिसके चलते कई तरह की शारीरिक व मानसिक परेशानी से घिर जाते हैं और ऑफिस का माहौल भी खराब हो जाता है। ऐसे में काम के दबाब से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है ऑफिस के माहौल को खुशनुमा बनाए रखना।