Fruit Facial: फ्रूट फेशियल से चेहरे पर आएगा निखार, वेडिंग सीजन में खूबसूरत दिखेगा चेहरा
फैशन और सौंदर्य | 02 Nov 2022, 3:09 PMशादी का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आपका दमकता और खूबसूरत चेहरा हर किसी का ध्यान खींच सकता है। आप घर पर ही नेचुरल तरीके से फ्रूट फेशियल की मदद से अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं।