फिटकरी से लेकर एलोवेरा तक, जानें शेविंग करने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?
फैशन और सौंदर्य | 20 Jul 2023, 8:54 PMशेव करने के बाद क्या लगाएं: शेविंग के बाद अक्सर पुरुषों की स्किन पर खुजली होती है और कई बार तो कुछ छोटे-छोटे दाने भी निकल आते हैं। ऐसे में इन चीजों को आप लगा सकते हैं।