पंजाब सरकार की बड़ी पहल 'सीएम दी योगशाला', फ्री में मिल रही हैं योगा क्लासेस, जानिए कैसे करें आवेदन
फीचर | 29 Jan 2025, 2:14 PMCM Di Yogshala By Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'सीएम दी योगशाला' नाम की एक निशुल्क सेवा की पहल की है जिसमें लोगों को मुफ्त में योग क्लासेस दी जा रही हैं। इस योजना का उद्देश्य लोगों को योग के बारे में जागरुक करना और योग से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना है।