आइस फेशियल के दौरान नहीं बरती ये सावधानी तो स्किन केयर करना पड़ जाएगा भारी, लाल चकत्तों से भर जाएगा चेहरा
फैशन और सौंदर्य | 14 Nov 2023, 10:31 PMहर कोई खूबसूरत और रेडिएंट स्किन की चाह रखता है। ऐसे में लोग कई बार अपने चेहरे पर आइस फेशियल करते हैं। लेकिन अगर आपने यह सावधानी नहीं बरती तो आइस फेशियल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।