हाथ से सरक जाएंगे बाल, एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये सफेद चीज, बालों की लंबाई हो जाएगी दोगुनी
फैशन और सौंदर्य | 28 Dec 2023, 10:00 PMRemedy For Silky Long Hair: बालों को सिल्की बनाने में एलोवेरा जेल असरदार काम करता है। हेयर केयर में एलोवेरा जेल के साथ अगर आप ये एक चीज और मिलाकर लगा लें तो आपके बाल सिल्की, शाइनी और लंबे भी हो जाएंगे। जान लें बालों पर एलोवेरा में क्या मिलाकर लगाना चाहिए।