घर में रखे फर्नीचर और दीवार में लग गई हैं दीमक, इन असरदार घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
फीचर | 10 Jan 2024, 3:01 PMTermite Home Remedies: घर की दीवार और फर्नीचर को दीमक खोखला बना देती है। दीमक की खास बात ये होती है कि इसका जल्दी पता नहीं चल पाता है और बार-बार आती है। अगर घर में दीमक की समस्या रहती है तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर दीमक को मार सकते हैं।