भूख हो या न हो, इस मिर्ची की सब्जी के साथ हर कोई न चाहते हुए भी खाएगा 2 रोटी!
ज़ायक़ा | 20 Feb 2024, 6:25 PMकई बार हमारा खाने का मन नहीं होता। फिर भी हम कोई ऐसी सब्जी बना लेते हैं जिसके साथ न चाहते हुए भी लोग 2 रोटी खा लेते हैं। तो, आइए जानते हैं इस सब्जी की रेसिपी और फिर जानेंगे इसे बनाने का तरीका।