प्रोटीन और विटामिन से भरपूर बनाएं बेसन पनीर का चीला, ऐसे बनाएंगे तो बच्चों को भी पसंद आएगा स्वाद
ज़ायक़ा | 15 Feb 2024, 11:49 AMBesan Paneer Chilla Recipe: नाश्ता हो या फिर डिनर लोग लाइट और हल्दी खाना चाहते हैं। ऐसे में पनीर और बेसन का चीला आपके लिए परफेक्ट ब्रेकफास्ट या डिनर हो सकता है। इससे शरीर को भरपूर विटामिन और प्रोटीन मिलता है। जानिए पनीर चीला बनाने की रेसिपी।