Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. इस मासूम का गाना सुन राहत फतेह अली खान भी हो जाएंगे फैन

इस मासूम का गाना सुन राहत फतेह अली खान भी हो जाएंगे फैन

इस मासूम बच्चे का भी छोटी सी उम्र है, लेकिन राहत फलेह अली साहब का गाना ऐसे गा रहे है मानों राहत ने गाकर इसे बच्चें ने इस गाने को गाया है। सुर, तय, ताल इस बच्चें की हैरान रह जाएंगे और आपका मन इसे बार-बार देखने का करेगा।

India TV Lifestyle Desk [Published on:11 Oct 2016, 11:02 AM IST]

टैलेंट एक ऐसी चीज है कि कोई दिखा देता और कोई छिपा लेता है। टैलेंट कोई पैदा होते ही सीख लेता है तो कोई अपनी उम्र के साथ सीख जाता है। ऐसे बहुत ही कम लोग होते है टैलेंट का सही अर्थ बता सकते है और दिखा सकते है।

इस मासूम बच्चे का भी छोटी सी उम्र है, लेकिन राहत फलेह अली साहब का गाना ऐसे गा रहे है मानों राहत ने गाकर इसे बच्चें ने इस गाने को गाया है। सुर, तय, ताल इस बच्चें की हैरान रह जाएंगे और आपका मन इसे बार-बार देखने का करेगा।

इस वीडियो को Ustad Rahat Fateh Ali Khan Online नामक यू-टयूब अकाउंट से अपलोड किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement