नई दिल्ली: आपने भारत में दो नदियों का मिलन तो देखा ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी दो समुद्रों को मिलते हुए देखा है? आपको लग रहा होगा कि इसमें कौन सी बढ़ी बात है। लेकिन हम आपको कुछ ऐसा दिखाने जा रहे जिस देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा और आप कहेंगे कि प्रकृति के भी गजब नजारे हैं। अलास्का की खाड़ी पर दो समुद्रों को मिलने वाली वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है। दिलचस्प बात ये है कि दो रंगों का पानी एक जगह आने के बाद भी मिक्स नहीं होता और अपना अलग-अलग रंग बनाए रखता है। एक पानी जो ग्लेशियर से निकलता है उसका रंग हल्का नीला दिखाई पड़ता है, जबकि नदियों से आ रहे पानी का रंग गहरा नीला है।