Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. सिर्फ दो उंगलियों के दम पर Chin Ups करते हैं ये जनाब

सिर्फ दो उंगलियों के दम पर Chin Ups करते हैं ये जनाब

सिर्फ दो उंगलियों के दम पर Chin Ups करते हैं ये जनाब

India TV News Desk [Published on:27 Nov 2015, 7:10 PM IST]

नई दिल्ली: जिम में कसरत करने वाले लोगों को सबसे पहले Chin Ups की प्रैक्टिस कराई जाती है और यह एक्सरसाइज या यह स्टेप आसान नहीं होता है। वहीं कुछ लोग इस स्टेप में पारंगत होते हैं। लेकिन अगर कोई आप से कहे कि भारत में एक बंदा ऐसा है जो सिर्फ अपनी दो छोटी उंगलियों से ही Chin Ups कर लेता है तो आपको यकीनन हैरानी होगी। Chin Ups में अपने हाथों के दम पर पूरे शरीर को उठाया जाता है, हाथों के जरिए भी यह स्टेप मुश्किल से होता है, ऐसे में सोचिए कोई व्यक्ति अपनी दो छोटी उंगलियों के दम पर यह सब कैसे करता होगा।

क्या है वीडियो में-

MAIBAM ITOMBAMEITEI नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है। मणिपुर के मईबाम इतोम्बा की दोनों छोटी उंगलियां इतनी मजबूत हो चली हैं कि पूछिए मत। आपको बता दें कि मईबाम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्होंने मात्र 30 सेकंड में 16 पुल अप्स करके रिकॉर्ड बनाया था। इसे जरूर देखें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement