Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. क्या वाकई इस महिला पर सुपर मार्केट में पड़ा भूत का साया?

क्या वाकई इस महिला पर सुपर मार्केट में पड़ा भूत का साया?

चीन के एक सुपर मार्केट के इस वीडियो को देखिए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कैसे इस महिला के साथ अचानक कुछ होने लगता है।

India TV News Desk [Published on:08 Jun 2016, 10:27 AM IST]

चीन के एक सुपर मार्केट के इस वीडियो को देखिए। सीसीटीवी में दिख रहा है कि कैसे इस महिला के साथ अचानक कुछ होने लगता है। साइंस की नजर देखेंगे तो लगेगा कि कोई बीमारी का असर है लेकिन जो अफवायें उड़ रही हैं उस नजर से देखेंगे तो भूत प्रेत का साया नजर आएगा। तर्क दिया जा रहा है कि अचानक पास में रखी रैक से सामान गिरता है। पूरे सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से यह महिला चीख-चिल्ला रही है, जमीन पर गिर रही है उससे लोग इसपर किसी भूत प्रेत के साये की बात कह कर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement