Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. ….जब अचानक लाइव न्यूज शो में आकर बैठ गई बिल्ली, वीडियो हुआ वायरल

….जब अचानक लाइव न्यूज शो में आकर बैठ गई बिल्ली, वीडियो हुआ वायरल

एक लाइव न्यूज शो के दौरान उस समय अजीब दृश्य देखने को मिला जब एक लावारिस बिल्ली एंकर के पास आकर खड़ी हो गई। मामला तुर्की में डेनिज्ली शहर का है।

India TV News Desk [Published on:21 Oct 2016, 10:36 AM IST]

एक लाइव न्यूज शो के दौरान उस समय अजीब दृश्य देखने को मिला जब एक लावारिस बिल्ली एंकर के पास आकर खड़ी हो गई। अचानक से आई यह बिल्ली काफी देर तक एंकर के साथ ही बैठी रही। इतना ही नहीं, कैमरे से अनजान इस बिल्ली ने एंकर के लेपटॉप पर ही आराम फरमाया। बिल्ली की यह हरकत लोगों को काफी पंसद आ रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मामला तुर्की में डेनिज्ली शहर का है जहां एक लोकल चैनल में एक लाइव न्यूज शो दिखाया जा रहा था। Good Morning Denizli नाम के इस न्यूज शो को एंकर Çelebioğlu पेश कर रहे थे। शो में वह सुबह की न्यूज अपडेट दे रहे थे, तभी अचानक एक बिल्ली आकर मेज पर खड़ी हो गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement