दक्षिणी नॉर्वे में बिजली गिरने से 300 से ज्यादा जंगली रेंडियरों की मौत हो गई। यह अपनी तरह की पहली ऐसी घटना है। शुक्रवार को 323 रेंडियर मृत पाए गए थे, जिसमें से 70 कम उम्र के थे। हरदानगेरविदा इलाके स्थित नेशनल पार्क में लगभग 10 हजार रेंडियर निवास करते हैं। टीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों जानवर एक-दूसरे के पास मरे पड़े हैं। नॉर्वे की पर्यावरण एजेंसी ने बताया, शुक्रवार को भारी तूफान आया था। जब मौसम खराब होता है तो रेंडियर एक-दूसरे के करीब रहते हैं। ऐसे में बिजली इन पर गिर गई और एक साथ इतने रेंडियर की मौत हो गई।