इंडोनेशिया के जंगल में बंदर जैसे एक जानवर का वीडियो सामने आया है। उसमें वह जानवर पहाड़ों के बीच में झरने के पास से गुजरता देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि जो जानवर वीडियो में दिख रहा है वह महादानव (Bigfoot) है। वीडियो में वॉटरफॉल के पास एक बड़ी सी आकृति वाला जानवर दिखाई देता है। हालांकि, कई लोग इस वीडियो को झूठा भी बता रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि असल में वहां कोई जानवर मौजूद ही नहीं है। बल्कि वीडियो एडिटिंग के जरिए वहां उस जानवर को जोड़ा गया है। महादानव हजारों साल पहले हुआ करते थे। ऐसे में वीडियो पर यकीन करना इतना आसान नहीं है।