Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. Video: चीनी-अमेरिकी अफसर की नोकझोंक, ओबामा उतर पड़े विमान की सीढ़ी से

Video: चीनी-अमेरिकी अफसर की नोकझोंक, ओबामा उतर पड़े विमान की सीढ़ी से

G-20 सम्मेलन से जुड़ी ऐसी खबर जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। G-20 सम्मेलन के दौरान चाइनीज और अमेरिकी अफसर के बीच तीखी नोकझोंक कैमरे में कैद हो गयी।

India TV News Desk [Published on:06 Sep 2016, 10:48 AM IST]

G-20 सम्मेलन से जुड़ी ऐसी खबर जिसकी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। G-20 सम्मेलन के दौरान चाइनीज और अमेरिकी अफसर के बीच तीखी नोकझोंक कैमरे में कैद हो गयी। शनिवार को प्रेसीडेंट ओबामा जब चाइना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर इंतजामात को लेकर अमेरिकी और चाइनीज अफसर भिड़ गए। ओबामा एयरफोर्स वन से उतरने ही वाले थे तभी चाइनीज अफसर ने अमेरिकी पत्रकारों को प्लेन से दूर होने को कहा। अमेरिका की सिक्योरिटी एडवाइजर सुसेन राइस को रोकने की भी कोशिश की जिसके बाद अमेरिकी अफसर और चाइनीज अफसर के बीच बहस हुई। इससे नाराज हुई व्हाइट हाउस की एक महिला अफसर ने कहा कि वहां अमेरिकी प्लेन उतरने वाला है और उसमें हमारे प्रेसिडेंट सवार हैं। इस पर भड़के चीन के अफसर ने चीखकर अंग्रेजी में कहा कि ये हमारा देश है। ये हमारा एयरपोर्ट है। इसके बाद सीनियर अफसरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

ये भी देखें....

Advertisement
Advertisement
Advertisement