नई दिल्ली: भाई-बहन बड़े हो या फिर छोटे। वह आपस में न लड़े ऐसा हो ही नहीं सकता है। लेकिन अगर किसी को कोई जरुरत पड़े तो सबसे पहले भाई या बहन ही खड़ी होते है। फिर चाहे वह मां-पापा की जगह रिजल्ट में साइन ही क्यों न करना हो। भाई-बहन, भाई- भाई का झगड़ा कभी भी सच में नहीं होता है बल्कि एक खेल की तरह होता है। कब रुठ जाएं पता ही नहीं चलता है। अगर कभी कोई बहन या भाई को परेशान करें, तो सबसे पहले वह ही सबक सीखाने के लिए सबसे आगे खड़ा होता है। फिर चाहे वह किसी मुसीबत में भी क्य़ों न हो।
हाल में ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जहां पर 2 साल के दो जुड़वा भाई खेलते-खेलते एक अलमारी के नीचे दब जाते है। जिसमें से एक तो बाहर निकल आता है। वह दूसरे को बचाने के लिए पहला हर कोशिश करता है। जिससे कि उसका भाई बाहर निकल आए और अपनी समझदारी से वह अपने भाई को बचा लेता है। साथ ही ये विडियो उन अभिभावको के लिए है। जो अपने बच्चों तो अकेले छोड़े देते है।
यह हादसा हुआ यूं कि पहले तो ये दोनों एक अलमारी पर चढ़कर खेलने की कोशिश करते हैं इतने में ही अलमारी गिर जाती है। एक भाई तो बाहर निकल आता है लेकिन दूसरा नीचे ही दबा रह जाता है। दूसरा भाई हर तरह से अपने भाई की मदद करने की कोशिश करता है और आखिरकार वो अलमारी को अकेले ही खिसकाने में कामयाब हो जाता है। जब यह पूरी घटनी घटी उस समय बच्चों के माता-पिता घर के दूसरे हिस्से में थे। जब उन्हें इस बारें में पता चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी। जिसे देखकर वह हैरान रह गए।
''बच्चों के पिता ने कहा कि अब दोनों सुरक्षित है। मेरा इस वीडियो को शेयर करने का एक मकसद था। वह है माता-पिता के बीच जागरुकता फैलाना। जिससे कि किसी भी बच्चें के साथ ऐसी घटना न हो।''
कभी भी बच्चे को अकेला न छोड़े साथ ही छोड़े तो ऐसी कोई चीज आसपास न रखें। जिससे कि उसे चोट लगे।