नई दिल्ली: आज जुलाई महीने का पहला दिन है और 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। हममे से अधिकांश लोग किसी न किसी के सहयोग के दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। बचपन में हमारे मां-बाप, लड़कपन में हमारे गुरू और जवानी में हमारे अच्छे दोस्त हमें सही राह दिखाकर आगे बढ़ने में मदद करते हैं। बुलंदियों को छूने के बाद भी हमें अपने अतीत और अतीत में मदद करने वाले को नहीं भूलना चाहिए। हर किसी को अपने जीवन कोई न कोई ऐसा गुरु जरूर मिलता है जो आपकी लाइफ बदल देता है, लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि हम अपने ऐसे गुरूओं को बड़ा होने और सफल होने के बाद भूल जाते हैं। लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हमारा यह वीडियो देखकर आप अंदर तक हिल जाएंगे।
हमरामूवी के बैनर तले यूट्यूब पर साझा की गई आरती एस बगदी की एक शार्ट फिल्म के जरिए इस अहसास को करीने से बयां करने की शानदार कोशिश की गई है। अगर आपमें थोड़ी भी संवेदना है तो इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप यकीनन रो देंगे। तो देखिए यह वीडियो शायद इससे आपमें कुछ बदलाव आ जाए और आप भी ऐसा करने को प्रेरित हों।