Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. VIDEO: कमाल का अलार्म, टाइम होते ही मारता है थप्पड़

VIDEO: कमाल का अलार्म, टाइम होते ही मारता है थप्पड़

VIDEO: कमाल का अलार्म, टाइम होते ही मारता है थप्पड़

India TV News Desk [Published on:24 Nov 2015, 5:14 PM IST]

नई दिल्ली: सुबह-सुबह जल्दी उठने के लिए और तय समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए लोग अलार्म लगाते हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग अक्सर टाइम पर नहीं पहुंच पाते। अलार्म घड़ियां तो समय के हिसाब से आपको उठाने की कोशिश करती हैं, लेकिन आप नीद में ही अलार्म घड़ी को बंद कर फिर से सोने लग जाते हैं। ऐसे ही नींद के शौकीन लोगों के लिए एक खास तरह का अलार्म इजाद किया है जो आपको हर हाल में तय समय पर उठा कर ही मानेगा। आप कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें, आप जब तक उठ नहीं जाएंगे ये अलार्म आपको परेशान करता रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि इस अलार्म में घड़ी के साथ एक ऐसा यंत्र भी फिट किया गया है जो आपको किसी भी सूरत में तय समय के बाद सोने ही नहीं देगा। आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में, इसे जानने के लिए आपको यह वीडियो देखना ही होगा।

क्या है वीडियो में-

Simone Giertz नाम से यूट्यूब पर साझा किए गए वीडियो को देखकर यकीन हो जाएगा कि वाकई में यह अलार्म तो बड़े कमाल का है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement